सहारनपुर जिले के थाना नांगल क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर की कुछ लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गांव के ही कुछ लोग मिलकर ट्रक ड्राइवर को लाठी से बेरहमी से पीट रहे हैं.फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, 27 अगस्त की देर रात विवाद के बाद ट्रक ड्राइवर को सड़क पर ही बुरी तरह मारा-पीटा गया. हालांकि, मारपीट के बाद वह अपने घर आ गया और सो गया. लेकिन अगली सुबह उसकी संदिग्ध हालातों में मौत हो गई. परिजनों ने जब इस मामले की जानकारी दी तो घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की. मृतक की पहचान विजय शर्मा (40 वर्ष) पुत्र प्रमोद शर्मा के रूप में हुई, जो पेशे से ट्रक चालक था.
24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक विजय शर्मा का झगड़ा उसके ही परिवार के ही लोगों से हुआ था. विजय के परिवार की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज 24 घंटे के अंदर ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्रवण, अमरनाथ और संतराम के रूप में हुई है.
आरोपी भी उसी गांव यानि कि भिक्कनपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सहारनपुर एसपी देहात, सागर जैन ने बताया कि 28 अगस्त 2025 को सुबह करीब 7:00 बजे थाना नागल को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भिक्कनपुर में एक घर में एक व्यक्ति की संधिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई. इस सूचना पर थाना नागल पुलिस की टीम एवं फॉरेंसिक यूनिट की टीम मौके पर पहुंचती. जिसके बाद पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
हालांकि, जब परिजनों से जानकारी की गई तो यह पता चला कि व्यक्ति की उसके ही पुराने से परिवार के लोगों ने पिटाई कर दी थी. जिसके बाद व्यक्ति अपने घर आ गया. लेकिन सुबह परिजनों ने देखा तो उसकी मौत हो गई थी. इस संबंध में परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना नागल पर मुकदमा पंजीकृत किया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पिटाई करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.