मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों के साथ समीक्षा बैठक हुई

गाजियाबाद । मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभागों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| इस बैठक में कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बैठक में सर्वप्रथम कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विशेष समीक्षा की गई, जिसमें उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र द्वारा बताया गया की रबी में गेहूं बीज वितरण हेतु डीबीडब्लू 187 डीबीडब्लू 222 की प्रजातियां किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर वितरण हेतु जनपद के बीज गोदामों पर उपलब्ध है साथ में सरसों की सीएस 58 प्रजाति भी उपलब्ध है किसानों को वितरण करने के लिए राजपुर , लोनी एवं भोजपुर , मुरादनगर बीज गोदामों में बीज प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है वहां से कृषक सुविधानुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत मटर का 4 कुंतल एवं 05 कुंतल क्षमता की बखारी के 38 माइक्रोन्यूट्रिएंट 70 हेक्टेयर एवं सामुदायिक थ्रेशिंग फ्लोर के 04 लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कृषि विभाग के माध्यम से पंजीकृत किसानों के खेतों पर प्रदर्शन कराया जाए। जिला कृषि रक्षा अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि जनपद में रबी की फसलों के लिए उपयोग किए जाने वाले समस्त कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध है किसान भाई वहां से अनुदान पर क्रय कर सकते हैं जिसमें बायोपेस्टिसाइड पर 70-75% एवं अन्य कृषि रक्षा रसायनों पर 50% का अनुदान दिया जाएगा जनपद में यूरिया के वितरण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सहायक निबंधक सहकारिता को निर्देशित किया गया कि सरकारी विक्रय केंद्रों पर उर्वरकों की उपलब्धता हमेशा बनी रहनी चाहिए इसके लिए समय से सहकारिता द्वारा पैसा जमा किया जाए जिससे किसी भी प्रकार की उर्वरकों की कमी न होने पाये|

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts