एक पेड़ माँ के नाम थीम पर होगा बृहद वृक्षारोपण, डीएम जे. रीभा ने दिए निर्देश

बांदा। जिलाधिकारी जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। 9 जुलाई 2025 को जिले में “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्य अनुसार वृक्षारोपण करें और वन विभाग से समय पर पौधे प्राप्त कर लें। सड़क, नदियों, तालाबों और कैचमेंट क्षेत्र में एक जैसी प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे। दुरेड़ी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा, वहीं आठ वन क्षेत्र जैसे सौर्य वन, त्रिवेणी वन, ऑक्सी वन आदि भी तैयार किए जाएंगे। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों और महिला समूहों को भी वृक्ष दिए जाएंगे। डीएम ने सभी अधिकारियों से वृक्षारोपण के बाद फोटो मेरी लाइफ पोर्टल पर अपलोड करने और पौधों के संरक्षण की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में वृक्षारोपण की सूचना संबंधित अधिकारियों को भेजने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी, वनाधिकारी और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts