भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बागपत। बड़ौत-मेरठ मार्ग से अपने खेत पर जा रही बिनौली निवासी महिला को कुचल दिया। महिला की माैत के बाद आरोपित शव को गाड़ी में रखकर फरार हो गया। उत्तर प्रदेश के बड़ौत-मेरठ मार्ग से अपने खेत पर जा रही बिनौली निवासी महिला को कुचल दिया। यहां यूपी पुलिस के सिपाही की वृद्ध मां बेदो देवी (69) पत्नी स्वर्गीय ओमपाल सिंह को एचपी गैस गोदाम के पास एक स्कार्पियो कार के चालक ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद कार चालक दुस्साहस कर मृतका के शव को गाड़ी में लेकर फरार हो गया है। सूचना पर बलबीरी देवी फिलिंग स्टेशन के मालिक किरणपाल, यशपाल सिंह, अनुज ने बाईक से कार का पीछा किया और बरनावा में लाक्षाग्रह गृह के सामने कार के आगे बाईक लगा दी तो कार चालक ने उन्हें भी टक्कर मारने की कोशिश की। शोर सुनकर माैके पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। सूचना पर बरनावा चौकी से एक सिपाही वहां पहुंचा पेट्रोल पंप मालिक का आरोप है कि सिपाही ने उनके साथ बतमीजी की ओर कार चालक को भगा दिया। इसके बाद वे गाड़ी सहित शव को सीएचसी बिनौली लेकर पहुचे सूचना पर इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस बल भी सीएचसी पहुंचा। जहं पर मृतका के परिजनों ने उक्त सिपाही के खिलाफ कानूनी कारवाई व कार चालक की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया। मृतका का पुत्र विवेक धामा सहारनपुर में यूपी पुलिस में पीआरवी गाड़ी पर तैनात है। पुत्र अजित धामा, सुजीत धामा सहित परिवार के लोगो का रोते-रोते बुरा हाल था।