जसपुरा (बांदा)। कस्बा जसपुरा में शुक्रवार की रात एक 24 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में किचन के पाइप में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार, युवक पिछले तीन महीनों से शराब का आदी था और नशे की हालत में यह कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। कस्बे निवासी रिंकू (24) पुत्र रामकिशोर ने शुक्रवार की रात करीब 9 बजे भोजन किया और अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह जब वह काफी देर तक नही जगा तो परिजनों ने देखा कि किचन में , रिंकू का शव फंदे से लटका मिला।
पिता रामकिशोर ने बताया कि रिंकू बीते तीन माह से शराब पीने का आदी हो गया था। शुक्रवार रात भी उसने शराब का सेवन किया था। मृतक अविवाहित था और छह भाइयों व चार बहनों में दूसरे नंबर का था। भाइयों में रामबहादुर, रामबाबू, रामू, शनू, पुष्पेंद्र हैं, जबकि बहनों में नीतू, रीतू, सुनीता, सुशीला शामिल हैं। तीन बहनें विवाहित हैं। एक बहन अविवाहित है। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना थाना जसपुरा को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बांदा भेजा है।
थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। मृतक का परिवार मां मुन्नी देवी का रो-रो कर बेहाल है.
