आध्यात्मिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए औरैया आयुष आपके द्वार के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्थानीय नगर पालिका इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में आयोजित हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों और विद्यालय परिवार को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करना था। शिविर में मुख्य रूप से छात्र-छात्राओं ने होम्योपैथिक दवाइयों का लाभ लिया और योगाभ्यास में भी हिस्सा लिया।
आयुष आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. सुधांशु दिक्षित और जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष गौरव पांडे के मार्गदर्शन में छात्रों को सर्दी, जुकाम, खांसी, गैस, सिर दर्द, बवासीर जैसी समस्याओं से बचने के लिए होम्योपैथिक उपचार की जानकारी दी गई। योगाभ्यास का संचालन योग प्रशिक्षक योगेंद्र कुमार मिश्रा ने किया, जिन्होंने छात्रों और शिक्षकों को सर्दी के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास कराया और संतुलित आहार और नियमित दिनचर्या के महत्व पर भी जोर दिया।
इस शिविर में 700 से अधिक छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार के लोगों ने होम्योपैथिक दवाइयों और योग का लाभ लिया। इस आयोजन में नगर पालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य योगेंद्र द्विवेदी और शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा शुक्ला का विशेष योगदान रहा। होम्योपैथिक विभाग के नितिन राजपूत और पुष्पेंद्र राजपूत ने दवाइयों के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।