मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उन वर्गों और तबकों के अधिकारों की ईमानदारी से लड़ाई लड़ रहे हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने केवल वोट लेकर सत्ता तो हासिल की, लेकिन राजनीतिक हिस्सेदारी और अधिकार देने से वंचित रखा। समाजवादी पार्टी इन वर्गों को पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) के रूप में हिस्सेदारी, सम्मान और अधिकार सुनिश्चित कर रही है। यह विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने व्यक्त किए। वह सपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला राणा के आवास सुजड़ू पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सपा शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी मेरठ खंड नितिन तोमर भी मौजूद रहे।राजकुमार भाटी ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव की कथित जीत भाजपा की वोट चोरी की कलंकित पटकथा है। सपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी किसी भी हाल में इस वोट लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी और इसके खिलाफ देशभर में पार्टी तथा इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती से खड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की आत्मा पर हमला किया है और जनता इस अन्याय का जवाब आंदोलन के माध्यम से देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि शिक्षक विधान परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी नितिन तोमर को भारी समर्थन देकर भाजपा को कड़ा संदेश दें।
इस मौके पर सपा नेता अब्दुल्ला राणा ने कहा कि जनता में वोट चोरी को लेकर गहरा आक्रोश है और यही आक्रोश समाजवादी पार्टी के आंदोलन का रूप ले रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी एकजुट होकर संघर्ष कर रही है। राणा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे वोट चोरी के खिलाफ इस लड़ाई को जनआंदोलन का रूप दें और भाजपा की तानाशाही नीतियों का विरोध करें।सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने इस दौरान पूर्व सांसद कादिर राणा, वरिष्ठ नेता प्रमोद त्यागी एडवोकेट, राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव और प्रदेश सचिव विनय पाल के आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने और लोकतंत्र बचाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी सपा के आंदोलन को तेज करने और नितिन तोमर की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में सपा शिक्षक विधान परिषद प्रत्याशी नितिन तोमर, सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, सपा नेता कुंवर देवेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, विधानसभा अध्यक्ष संजीव आर्य, प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा देवेंद्र टाइगर एडवोकेट, डॉ. इसरार अल्वी, वी.के. यादव, सुमित पंवार बारी, नासिर खान, इमरान राणा प्रधान, हाजी इसरार, कामरेड अब्बास, शाहवेज नंबरदार, अरशद अली, फरमान अल्वी सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।सभा में सभी ने एक स्वर में कहा कि भाजपा की कथित जीत लोकतंत्र पर धब्बा है और इसका जवाब समाजवादी पार्टी संगठनात्मक ताकत और जनता के सहयोग से देगी। पार्टी का लक्ष्य केवल सत्ता नहीं, बल्कि पीड़ित वर्गों को न्याय और हिस्सेदारी दिलाना है। यही विचार और संघर्ष समाजवादी पार्टी को अन्य दलों से अलग करते हैं और जनता के बीच उसका विश्वास मजबूत करते हैं।

















