किसान इंटर कॉलेज में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, छात्रों के शोषण और अवैध वसूली के आरोप

थानाभवन नगर स्थित किसान इंटर कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि विद्यालय में छात्रों का शोषण किया जा रहा है, जिसमें बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है, झूठे बर्तन धुलवाए जा रहे हैं, और ईंट-सीमेंट उठवाने जैसे काम कराए जा रहे हैं। इसके अलावा, विद्यालय द्वारा छात्रों से अवैध वसूली की भी शिकायत की गई, जिसमें छात्रों से 500-500 रुपए व 3000-3000 रुपए की वसूली की गई और एडमिशन फॉर्म के नाम पर 50 रुपए की जगह 250 रुपए लिए जा रहे थे। विरोध के दौरान यह आरोप भी लगाया गया कि विद्यालय में मदिरापान का सेवन कर पढ़ाया जा रहा था। प्रधानाचार्य ने सभी आरोपों को झूठा बताया और प्रबंध समिति ने आश्वासन दिया कि भविष्य में इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts