कुएं में गिरने से युवक की मौत, खेत से लौटते समय हुआ हादसा

राजगढ़ (अलवर)। अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के टहटडॉ गांव में खेत से लौटते समय एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान टहटडॉ निवासी नीरज कुमार बैरवा पुत्र राजाराम बैरवा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, नीरज खेत में काम कर घर लौट रहा था, तभी रास्ते में स्थित एक कुएं के पास दो आवारा पशु आपस में लड़ते दिखाई दिए। नीरज उन पशुओं से बचने के लिए तेजी से एक ओर भागा, लेकिन हड़बड़ाहट में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे कुएं में गिर पड़ा।

घटना के समय पास के खेत में काम कर रही एक महिला ने यह हादसा देखा और शोर मचाया। महिला की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नीरज को कुएं से बाहर निकाला। वह गंभीर रूप से घायल था। पहले उसे रैणी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उसे अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान नीरज ने दम तोड़ दिया।नीरज परिवार में पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और अपने पिता के साथ पेंटिंग व रंग-रोगन का कार्य करने लगा था। नीरज अविवाहित था और परिवार की आर्थिक मदद करता था। उसकी असमय मृत्यु से गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने इस हादसे को बेहद दुखद और प्रशासन के लिए चेतावनी स्वरूप बताया, क्योंकि क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts