अलवर चौकी इंचार्ज दयाराम चौधरी को गोपनीय सूचना मिली कि एक दो साल का बछड़ा, जो जंगल में आवारा घूमता था, को बिल्लू पुत्र चावला और उसके तीन साथियों ने रात को बिल्लू के घर पर काट दिया है। चौकी प्रभारी दयाराम ने तत्काल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर बछड़े का कटा हुआ सिर, चार खुर, लकड़ी का गुटखा और काटने के उपकरण बरामद किए। आरोपी बिल्लू पुत्र चावला को मौके पर हिरासत में लिया गया। सूचना मिलने के बाद थाना अधिकारी सवाई सिंह रामगढ़, तहसीलदार अंकित गुप्ता और हल्का पटवारी रोबिन वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपी से पूछताछ की। जैसे ही हिन्दू संगठनों के लोग इस घटना की जानकारी मिली, वे भी घटना स्थल पर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने मौके पर शांति बनाए रखी है और निगरानी जारी है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।