Search
Close this search box.

लाखों रुपए की कीमत की प्रतिबंधित नशीली दवाईयों व इन्जेक्शन की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। जानसठ पुलिस द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाईयों व इन्जेक्शन की तस्करी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से लगभग 4,16,685/ रूपये कीमत की नशीली गोलियां, इन्जेक्शन, कैप्सूल तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद। जनपद में अवैध मादक पदार्थो एवं नशीली दवाईयों की तस्करी बिक्री करने वाले की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ रामआशीष यादव, एवं थाना प्रभारी जानसठ सहायक पुलिस अधीक्षक भोंसले विनायक गोपाल के नेतृत्व में थाना जानसठ पुलिस द्वारा एक मादक पदार्थ नशीली दवाईयां तस्कर अभियुक्त को दौराने पुलिस चैकिंग भलवा चौकी खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली गोलीयां, इन्जेक्शन, कैप्सूल तथा घटना मे प्रयुक्त 01 आल्टो कार को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 68/24 धारा 8/22/29/60 NDPS ACT पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। जानसठ पुलिस को सूचना मिली की 01 व्यक्ति गाड़ी से नशीली गोलियां, कैप्सूल एवं इन्जेक्शन आदि लेकर सप्लाई हेतु जनपद बिजनौर की तरफ जा रहा है। सूचना पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए चैकिंग अभियान चलाया गया। थाना जानसठ पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग 01 मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को भलवा चौकी खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा मे नशीली दवाईयां तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts