जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के आदेश पर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक के तहत सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मावळ गांव, आबूरोड़ में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस.पी. शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान धर्मेन्द्र पुत्र धूरा भाई को अवैध रूप से इलाज करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। क्लिनिक से भारी मात्रा में एक्सपायरी व नशीली दवाइयां बरामद हुईं। मौके पर क्लिनिक सीज किया गया और धर्मेन्द्र को गिरफ्तार कर पुलिस को सौंपा गया। बरामद दवाइयों को ड्रग इंस्पेक्टर को सौंपते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू की गई। वहीं दो अन्य झोलाछाप, जिनमें एक का नाम समीर बिस्वास बताया गया, मौके से फरार हो गए। उनके क्लिनिक भी सीज कर दिए गए हैं और जांच जारी है। इस अभियान में डॉ. रविन्द्र, सुखवीर, कल्पत, प्रताप और हनुवंत सिंह देवड़ा शामिल रहे। सीएमएचओ ने बताया कि जिलेभर में अवैध प्रैक्टिस करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी है और बिना डिग्री इलाज करना गंभीर अपराध है।

















