राजस्थान सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सक्षम व्यक्तियों पर 31 जनवरी के बाद सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका ने बताया कि सक्षम परिवार, जिनके पास चार पहिया वाहन, आयकरदाता का दर्जा, या सरकारी नौकरी है, वे 31 जनवरी तक अपने नाम खाद्य सुरक्षा योजना से हटवा लें। अब तक 2600 आवेदन प्राप्त हुए हैं और 350 नाम हटाए जा चुके हैं।
31 जनवरी के बाद योजना में जुड़े ऐसे व्यक्तियों से राशि की वसूली और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को इस योजना का लाभ मिल सके।