ठंड में स्वास्थ्य सेवाओं की परख, अपर निदेशक डॉ. रामानंद का जिला चिकित्सालयों में औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर में शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सहारनपुर मंडल के अपर निदेशक डॉ. रामानंद ने आज जिला चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में संचालित रैन बसेरों और इमरजेंसी सेवाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण का उद्देश्य ठंड के मौसम में मरीजों, तीमारदारों और आमजन को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन करना था।निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने सबसे पहले जिला चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय परिसर में संचालित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। उन्होंने वहां ठहरने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों से सीधे बातचीत कर सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। रैन बसेरों में उपलब्ध कंबल, बिस्तर, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालयों की स्थिति और सुरक्षा इंतजामों को बारीकी से परखा गया। अपर निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को असुविधा नहीं होनी चाहिए और रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरे केवल नाम के नहीं, बल्कि वास्तविक रूप से जरूरतमंदों के लिए सुरक्षित और आरामदायक होने चाहिए।इसके बाद अपर निदेशक ने जिला चिकित्सालय की इमरजेंसी सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों को मिलने वाले त्वरित उपचार, ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता, दवाओं के स्टॉक, जीवन रक्षक उपकरणों की कार्यशीलता और इमरजेंसी वार्ड की स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार, सांस संबंधी रोग और अन्य मौसमी बीमारियों की संख्या बढ़ जाती है, ऐसे में इमरजेंसी सेवाओं को पूरी तरह सतर्क और मजबूत रखा जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही या संसाधनों की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने अपर निदेशक को जानकारी देते हुए बताया कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। रैन बसेरों में व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कंबल व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने अपर निदेशक द्वारा दिए गए सभी निर्देशों के शीघ्र और प्रभावी अनुपालन का आश्वासन दिया।निरीक्षण के अंत में अपर निदेशक डॉ. रामानंद ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कड़ाके की ठंड के दौरान आमजन, मरीजों और उनके परिजनों को सुरक्षित और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ठंड के मौसम को देखते हुए इस तरह के औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और जनहित में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावी, संवेदनशील और भरोसेमंद बनी रहें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts