कांवड़ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने शिव चौक पहुंचे एडीजे, आईजी, डीआईजी; सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु मंगलवार को एडीजे भानु भास्कर, आईजी सहारनपुर रेंज कलानिधि नेथाणी और डीआईजी अभिषेक सिंह ने जनपद की हृदयस्थली कहे जाने वाले शिव चौक का दौरा किया। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया।

शिव चौक पर की गई सुरक्षा व्यवस्था का अधिकारियों ने गहन निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए जाने पर विशेष बल दिया गया। निरीक्षण के बाद डीएम उमेश मिश्रा और एसएसपी संजय वर्मा के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात और साफ-सफाई जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी राजू साव, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने और व्यवस्था में किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के निर्देश दिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts