जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने तहसील सदर का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नजारत अनुभाग, संग्रह, रिकॉर्ड रूम तथा उप जिलाधिकारी न्यायालय का गहन निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी न्यायालय में लंबित राजस्व वादों की स्थिति की समीक्षा करते हुए पांच वर्ष से अधिक पुराने मामलों पर नाराजगी जताई और सभी वादों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नजारत अनुभाग में पत्रावलियों और रजिस्टरों की जांच कर उन्हें अद्यतन एवं व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। संग्रह अनुभाग में वसूली पंजिका व मांग पत्रों की समीक्षा की गई तथा वसूली प्रमाण पत्रों के शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण व ऑनलाइन पोस्टिंग की स्थिति पर चर्चा हुई। तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को बड़े बकायेदारों से प्रभावी वसूली के निर्देश दिए गए। रिकॉर्ड रूम के निरीक्षण में अभिलेखों के संरक्षण व व्यवस्थित रख-रखाव पर विशेष जोर दिया गया। अंत में एडीएम ने निर्देशित किया कि तहसील से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपादित किए जाएं।
