शीतलहर से बचाव को लेकर प्रशासन सतर्क, पुरकाजी रैन बसेरे का निरीक्षण,

मुज़फ्फ़रनगर। जनपद में लगातार बढ़ रही शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशों के क्रम में आमजन, विशेषकर असहाय, निराश्रित और खुले में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार ने नगर पंचायत पुरकाजी में स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरे में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने बिजली आपूर्ति, पीने के पानी की उपलब्धता, बैड व बेडशीट, कम्बल की व्यवस्था तथा शौचालयों की साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू और सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ठंड के इस मौसम में रैन बसेरों की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यहां ठहरने वाले जरूरतमंद लोगों को हर हाल में सुरक्षित और सम्मानजनक सुविधा मिलनी चाहिए।

शीतलहर की तीव्रता को ध्यान में रखते हुए अपर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत पुरकाजी क्षेत्र में पहले से चिन्हित स्थानों पर रात्रि के समय अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अलाव की व्यवस्था केवल कागजी औपचारिकता तक सीमित न रहे, बल्कि इसका वास्तविक लाभ जरूरतमंद लोगों को मिलना चाहिए। इसके लिए प्रतिदिन निगरानी करने, समय पर अलाव जलने की पुष्टि करने और किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए गए।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यदि कहीं अलाव नहीं जल रहा हो या रैन बसेरे की किसी सुविधा में कमी हो, तो उसे तुरंत दुरुस्त कराया जाए, ताकि ठंड से किसी प्रकार की जनहानि न हो।

जिला प्रशासन मुज़फ्फ़रनगर द्वारा आमजन से अपील की गई है कि शीतलहर और अत्यधिक ठंड के दौरान स्वयं सतर्क रहें, अनावश्यक रूप से देर रात खुले में न रहें। साथ ही यदि किसी बेसहारा या असहाय व्यक्ति को ठंड में खुले में सोते हुए देखें तो इसकी सूचना तत्काल प्रशासन, नगर पालिका या नगर पंचायत को दें, ताकि समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जा सके और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts