मुजफ्फरनगर में ईद के पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। देहात इलाकों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे।
सदर तहसील क्षेत्र के छपार और चरथावल ईदगाह में ईद की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की और अमन-चैन की दुआ मांगी।
ईदगाहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात रही। यातायात पुलिस अधीक्षक अतुल चौबे, उपजिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा और पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।