कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन सतर्क,

सहारनपुर। आगामी कांवड़ यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और श्रद्धाभाव से संपन्न कराने के उद्देश्य से मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में अंतरराज्यीय एवं अंतरजनपदीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडलायुक्त अटल कुमार राय, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर अभिषेक सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल, जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा सहित विभिन्न जिलों के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी, मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा, शामली के एसपी रामसेवक गौतम ने यात्रा की सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर कार्ययोजना की प्रस्तुति दी। हरियाणा और उत्तराखंड से आए अधिकारियों ने भी सहयोग और समन्वय को लेकर अपने सुझाव साझा किए।

एडीजी भानू भास्कर ने निर्देश दिया कि यात्रा मार्गों पर साइनेज, संवेदनशील स्थानों पर संयुक्त टीमें और 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाए। व्हाट्सएप समूहों के माध्यम से सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जाए। डीजे की ऊंचाई 10 फीट से अधिक न हो, और ध्वनि सीमा पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि हर शिवभक्त को पहचान पत्र देना अनिवार्य होगा, जिससे किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके। खाद्य सुरक्षा, बिजली और स्वास्थ्य विभागों को भी अलर्ट मोड पर रखा जाए। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल बनाई जाए और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

मंडलायुक्त अटल कुमार राय ने कहा कि यात्रा को प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने के लिए ग्रामीण और शहरी निकायों को सफाई के विशेष निर्देश दिए जाएं। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को फर्स्ट एड किट उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि ग्राम प्रधानों को भी यात्रा के प्रति संवेदीकरण किया जाए ताकि जमीनी स्तर पर समन्वय बेहतर रहे।

बैठक में एसपी सिटी व्योम बिंदल, एसपी देहात सागर जैन, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, एडीएम प्रशासन संतोष बहादुर सिंह, एडीएम शामली सत्येंद्र सिंह सहित पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts