सुशासन सप्ताह में महरामपुर छपार पहुंचा प्रशासन,

मुजफ्फरनगर जिले में शासन के निर्देशों के क्रम में सुशासन सप्ताह के अवसर पर तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम महरामपुर छपार में “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करना रहा। गांव में आयोजित इस प्रशासनिक पहल से ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।कार्यक्रम के तहत तहसील प्रशासन द्वारा ग्राम महरामपुर छपार में एक बहुविभागीय कैंप लगाया गया, जिसमें राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, विकास विभाग, पंचायत विभाग, आपूर्ति विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। कैंप के दौरान ग्रामीणों ने खुलकर अपनी शिकायतें, समस्याएं और सुझाव प्रशासन के सामने रखे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों का समाधान किया गया।ग्रामीणों द्वारा मुख्य रूप से वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड से जुड़ी दिक्कतें, पारिवारिक रजिस्टर में नाम दर्ज कराने, भूमि विवाद, राजस्व संबंधी प्रकरण, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य जनहित से जुड़े मामलों के आवेदन दिए गए।

प्रशासन द्वारा प्राप्त आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर जांच की गई और जिन मामलों में तत्काल कार्रवाई संभव थी, उनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए, ताकि ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया और यह भी स्पष्ट किया गया कि किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा। इसी क्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों को मौके पर ही गैस कनेक्शन का वितरण किया गया, जिससे लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। “प्रशासन गांव की ओर” कार्यक्रम के माध्यम से प्रशासन और जनता के बीच संवाद और विश्वास को मजबूत करने का सफल प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने गांव में ही प्रशासनिक कैंप लगने पर संतोष जताया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तहसील और जिला मुख्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ते, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है।इस अवसर पर कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी प्रशासन प्रवीण कुमार द्विवेदी, तहसीलदार सदर राधेश्याम गोड़, नायब तहसीलदार अमित कुमार, सप्लाई इंस्पेक्टर आशीष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts