अलवर जिले के चांदोली गांव के पहाड़ी क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कर करीब 100 बीघा जमीन मुक्त कराई। प्रशासन ने जमीन पर बने फार्म हाउस, चारदीवारी और होटलनुमा निर्माण को 5 जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। इस कार्रवाई में एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी और पुलिस के लगभग 40 जवान मौजूद रहे।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिलाल अली नामक व्यक्ति ने लगभग 30 बीघा जमीन खरीदी थी, लेकिन उसने अपनी खरीदी हुई जमीन की आड़ में अन्य किसानों की जमीन पर भी कब्जा कर लिया। उसने यहां बड़े पैमाने पर फार्म हाउस का निर्माण कर चारदीवारी कर दी थी। इसके अलावा बीच सड़क के आसपास होटलनुमा निर्माण भी कर लिया गया था, जिसके कारण ग्रामीण आठ महीने से प्रशासन से शिकायत कर रहे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व के अधिकारी मामले में टालमटोल रवैया अपनाते रहे, जबकि वर्तमान उपखंड अधिकारी और अन्य अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे थे। आज सुबह प्रशासन और पुलिस बल के साथ कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए। इस कार्रवाई में बिलाल अली के खुद की जमीन पर बने कुछ कॉमर्शियल निर्माण भी शामिल थे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कदम की सराहना की और कहा कि लंबे समय से अतिक्रमणों के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्रशासन की यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून और व्यवस्था कायम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

















