औरैया जिले में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर ने बोर्ड परीक्षाओं के तहत प्रथम पाली में संपन्न होने वाली गणित की परीक्षा को नकलविहीन और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रतिदिन होने वाली परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाए, जिससे परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित हो सके।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एकलव्य इंटर कॉलेज और विवेकानंद इंटर कॉलेज, बल्लापुर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाएं परखी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों का संचालन सुचारू रूप से किया जाए और विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनी रहे, जिससे किसी भी प्रकार की शिकायत का अवसर न मिले।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा कक्षों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाए।