भानोत बाईपास पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने की कार्यवाही, पक्के मकान जेसीबी से हटाए

मुंडावर, अजरका-सोड़ावास स्टेट हाईवे के भानोत बाईपास पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही की है। भानोत बाईपास निर्माण कार्य के दौरान तीन पक्के मकान जो अतिक्रमण की श्रेणी में थे, उन्हें सोमवार को प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया। इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम सुरेश कुमार बलाई, तहसीलदार लोकेश कुमार, नायब तहसीलदार मुकेश गोयल, थानाधिकारी राजीव डूडी, ततारपुर थानाधिकारी, किशनगढ़ बास थानाधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रश्मि अग्रवाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस जाब्ता मौजूद थे। इस कार्यवाही के बाद भानोत सरपंच संदीप चौधरी और अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts