जान्हवी कपूर बीते लंबे वक्त से अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में हैं। उनकी पाइपलाइन में कई बड़ी साउथ और बॉलीवुड की फिल्में हैं। इस साल एक फिल्म रिलीज हो चुकी है, जो थी- “मिस्टर एंड मिसेज माही”। इसी बीच उनके फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है कि जान्हवी कपूर हॉस्पिटल में एडमिट हैं।जान्हवी का शेड्यूल इस वक्त काफी हेक्टिक है, क्योंकि वो कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं। शूटिंग के अलावा अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशंस और इवेंट्स के चलते वो लगातार व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने राधिका-अनंत अंबानी की शादी में भी शिरकत की थी। भारी काम और सोशल रूटीन का असर उनकी सेहत पर पड़ा है, जिसके चलते गुरुवार (18 जुलाई) को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा। फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
जान्हवी कपूर हॉस्पिटल में एडमिट
हाल ही में टाइम्स नाउ में एक रिपोर्ट छपी. उन्हें जान्हवी कपूर के करीबी दोस्त ने बताया कि, जान्हवी कपूर को फूड प्वाइजनिंग के चलते हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. ऐसा पता लगा कि, 17 जुलाई को एक्ट्रेस की तबीयत काफी बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने सारे अपॉइंटमेंट्स पोस्टपोन करने का फैसला किया. साथ ही घर पर ही रहकर रेस्ट कर रही थीं. हालांकि, हालात सुधरने की बजाय अगले दिन यानी गुरुवार को और बिगड़ गए. इसके बाद उनकी फैमिली ने हॉस्पिटल में एडमिट करवाने का फैसला किया.फिलहाल जान्हवी कपूर का इलाज चल रहा है, वो डॉक्टर्स की देखरेख में हैं. हालांकि, पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं. रिपोर्ट से पता लगा कि, उन्हें 19 जुलाई को डिस्चार्ज किया जा सकता है. पर यह उनकी तबीयत देखने के बाद फैसला किया जाएगा.