28 साल बाद मिला जमीन पर हक, खारेडा गांव के किसान परिवार की लौटी मुस्कान

मालाखेड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा -2025 के तहत ग्राम पंचायत खारेडा में आयोजित शिविर किसानों के लिए राहत भरा साबित हुआ। गांव के छाज्या पुत्र घूडया (जाति बलाई) का निधन वर्ष 1997 में हो गया था, लेकिन उसके वारिसों के नाम अब तक राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुए थे। इसके कारण परिवार को बैंक ऋण, बिजली कनेक्शन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। गुरुवार को उपखंड अधिकारी नवज्योति कवरिया व तहसीलदार मेघा मीणा की मौजूदगी में ग्राम खारेडा के खातेदार कैलाश चन्द व सोनीराम ने अपनी समस्या रखी। अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए पटवारी व भू अभिलेख निरीक्षक से रिकॉर्ड का मिलान कर मौके पर ही नामांतरण की प्रक्रिया पूरी कराई। मृतक के वारिसों का नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होते ही परिवार की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया। अब यह परिवार किसान क्रेडिट कार्ड, सहकारी समिति सदस्यता और अन्य कृषि सुविधाओं का लाभ ले सकेगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts