अलीगढ़ के सासनी गेट थाना अंतर्गत न्यू आरके पुरम में सड़क किनारे खड़ी हुई वैगनआर में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे गाड़ी जलकर राख हो गई। गाड़ी में आग लगने का कारण बैटरी का फटना बताया जा रहा है।
वैगनआर नंबर UP81T3202 के स्वामी प्रेम किशोर भारद्वाज ने अमर उजाला को बताया कि 21 जून की सुबह काम से गाड़ी को लेकर रामघाट रोड गया था। वहां से लौटकर आने पर गाड़ी के सभी शीशे बंद किए और गाड़ी का लॉक कर घर आया। 12 बजे के लगभग गाड़ी बैटरी अचानक तेज आवाज के साथ फट गई। जिससे गाड़ी के अगले हिस्से में आग लगना शुरू हो गई। बड़ी तेजी से आग ने पूरी गाड़ी को अपने चपेट में ले लिया।
उन्होंने बताया कि बैटरी फटने की आवाज और गाड़ी में आग लगने पर गली के सभी लोग आग को बुझाने का प्रयास करने लगी। घटना की सूचना दमकल को दी गई। दमकल लगभग डेढ़ घंटे बाद पहुंची, तब तक अधिकतर आग पर काबू पा लिया गया। यह तो गनीमत रही कि घटना में केवल वैगनआर ही जलकर राख हुई, पर कोई झुलसा नहीं। बंद गाड़ी की जगह अगर चलते समय यह हादसा हुआ होता तो कुछ भी हो सकता था। गाड़ी में आग लगने की सूचना पर थाना व पुलिस चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंच गए।