Jio के बाद अब Airtel ने दिया मोबाइल यूजर्स को झटका, इतना महंगा हुआ रिचार्ज प्लान

Jio के बाद भारती एयरटेल ने भी मोबाइल टैरिफ की दरों में इजाफा कर दिया है और इसमें भारी बढ़ोतरी कर दी है. इसके मोबाइल दरों में 10-21 फीसदी के इजाफे का एलान किया गया है.ये बढ़े हुए मोबाइल टैरिफ 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे. इसका असर मोबाइल पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों की दरों पर आएगा और प्लान महंगे होंगे.

भारती एयरटेल की बढ़ी हुए दरें जानें

नए संशोधित टैरिफ के मुताबिक एयरटेल का सबसे सस्ता 179 रुपये वाला प्लान अब 199 रुपये का हो जाएगा. 28 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्रीपेड प्लान एयरटेल का एंट्री प्लान है. इसके अलावा 455 रुपये वाला 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 509 रुपये का हो जाएगा. 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान जिसका रेट 1799 रुपये था वो बढ़कर 1999 रुपये हो जाएगा.

भारती एयरटेल ने दी स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी

भारती एयरटेल ने स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है कि भारत में टेलीकॉम कंपनियों के लिए वित्तीय रूप से स्वस्थ बिजनेस मॉडल को सक्षम करने के लिए प्रति उपयोगकर्ता मोबाइल औसत राजस्व (एआरपीयू) 300 रुपये से ऊपर होना चाहिए. हमारा मानना है कि एआरपीयू का यह स्तर नेटवर्क प्रौद्योगिकी और स्पेक्ट्रम में आवश्यक पर्याप्त निवेश को सक्षम करेगा और पूंजी पर मामूली रिटर्न प्रदान करेगा. ये नयी और बढ़ी कीमतें भारती एयरटेल के सभी सर्किल पर लागू होती हैं जिसमें भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के सर्किल भी शामिल हैं.

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts