तेजी के बाद थमी सोना-चांदी की रफ्तार,

सोने-चांदी के दामों में आज अचानक तेज गिरावट देखने को मिली, जिसने निवेशकों और खरीदारों दोनों को चौंका दिया। एमसीएक्स पर दिनभर की मुनाफावसूली और अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से पहले सतर्कता के माहौल के चलते चांदी के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर 6800 रुपए तक टूट गए, जबकि सोना भी 1100 रुपए की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

आपके शहर में क्या हैं सोने-चांदी के ताजा रेट?

शहर सोना/10 ग्राम (24K) सोना/10 ग्राम (22K) सोना/10 ग्राम (18K) चांदी प्रति किलो
नई दिल्ली ₹137,850 ₹126,363 ₹103,388 ₹251,580
मुंबई ₹138,080 ₹126,573 ₹103,560 ₹252,020
पटना ₹138,120 ₹126,610 ₹103,590 ₹252,840
जयपुर ₹138,180 ₹126,665 ₹103,635 ₹252,950
कानपुर ₹138,240 ₹126,720 ₹103,680 ₹253,050
लखनऊ ₹138,240 ₹126,720 ₹103,680 ₹253,050
भोपाल ₹138,350 ₹126,821 ₹103,763 ₹253,250
इंदौर ₹138,340 ₹126,812 ₹103,755 ₹252,950
चंडीगढ़ ₹138,200 ₹126,683 ₹103,650 ₹252,680
रायपुर ₹138,140 ₹126,628 ₹103,605 ₹252,580

MCX पर कितने गिरे 24 कैरेट गोल्ड के दाम?

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर बुधवार, 07 जनवरी को 5 फरवरी 2026 डिलीवरी वाले 24 कैरेट गोल्ड में 0.83 फीसदी की गिरावट आई और 1158 रुपए की गिरावट के साथ 1,37,925 रुपए (gold price today) प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करने लगा। कारोबार के दौरान दिन का हाई लेवल 1,39,140 रुपए और लो लेवल 1,37,700 रुपए (gold rate today) रहा। जबकि पिछले दिन यह 1,39,083 के लेवल पर क्लोज हुआ था। बाजार जानकारों के मुताबिक, हाल की तेज बढ़त के बाद सोने में यह मामूली मुनाफावसूली है।

MCX पर चांदी में ₹6800 से ज्यादा की गिरावट

वहीं 5 मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी में चार दिन की तेजी के बाद 2.65 फीसदी की गिरावट आई और 6862 रुपए गिरकर 2,51,949 रुपए प्रति किलोग्राम (silver rate today) पर ट्रेड करने लगी।इससे पहले सुबह के सत्र में चांदी 881 रुपए (0.34%) चढ़कर 2,59,692 रुपए (silver price today) प्रति किलो के नए रिकॉर्ड पर पहुंची थी। मंगलवार को चांदी में 13,167 रुपए (5.35%) की बड़ी तेजी आई थी और यह 2,59,322 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची, हालांकि अंत में 2,58,811 रुपए पर बंद हुई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी टूटा सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दबाव नजर आया। कॉमेक्स (comex) पर चांदी 1.41 डॉलर (1.74%) टूटकर 79.63 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। इससे पहले यह 82.58 डॉलर के करीब पहुंची थी, जबकि 29 दिसंबर को 82.67 डॉलर प्रति औंस का सर्वकालिक उच्च स्तर बना था। वहीं, फरवरी डिलीवरी वाला सोना 21 डॉलर (0.47%) गिरकर 4,475.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts