आगरा : भा.ज.पा. नेता जितेन्द्र पिप्पल ने कांग्रेस पर बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाया

आगरा के भाजपा नेता जितेन्द्र कुमार पिप्पल, जो कि पूर्व प्रभारी वि0स0क्षेत्र बाह और कद्दावर दलित नेताओं में शुमार हैं, ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है, उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। विशेष रूप से एक वयोवृद्ध सांसद को संसद में धक्का देना, जो कि संसद की गरिमा और मानसिकता को आहत करता है। पिप्पल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी साजिश रचकर वीडियो क्लिप्स के जरिए वक्तव्य को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है।

उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिए वक्तव्य का समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया, न केवल उनके जीवनकाल में बल्कि मरणोपरांत भी। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासन में बाबा साहेब को भारत रत्न नहीं मिलने दिया गया और आरक्षण के सिद्धांतो की धज्जियां उड़ाई गईं। पिप्पल ने दावा किया कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के खिलाफ षड्यंत्र रचे और 1952-1953 के चुनावों में बाबा साहेब को हार का सामना करवा दिया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts