पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर साहिबजादा फरहान इन दिनों अपने खेल से ज्यादा एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फरहान ने ऐसा बयान दे दिया, जिसने क्रिकेट फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ियों को भी नाराज कर दिया। इस वीडियो में फरहान से तुलना से जुड़ा सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग से ऊपर अपने देश के बल्लेबाज अहमद शहजाद को रख दिया। उनके इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और दिलचस्प बात यह है कि उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल उनके ही देश के लोगों ने किया।वीडियो सामने आते ही क्रिकेट प्रेमियों ने फरहान की क्रिकेट समझ पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कई पाकिस्तानी फैंस का कहना है कि सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग न सिर्फ भारतीय क्रिकेट बल्कि विश्व क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल हैं। ऐसे में उनकी तुलना अहमद शहजाद से करना ही गलत है, और उनसे बेहतर बताना तो और भी विवादित बयान है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर फरहान को जमकर निशाना बनाया गया, जहां यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना और भावनात्मक बयान करार दिया।
मामला यहीं नहीं रुका। फरहान के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली और कामरान अकमल ने भी खुलकर प्रतिक्रिया दी। बासित अली ने एक टीवी शो में कहा कि ऐसे बयान देकर युवा खिलाड़ी खुद को ही मुश्किल में डाल लेते हैं। उन्होंने कहा कि सचिन और सहवाग जैसे खिलाड़ी क्रिकेट का इतिहास हैं, उनकी तुलना करना ही बेमानी है। वहीं कामरान अकमल ने भी फरहान की टिप्पणी को गलत बताते हुए कहा कि खिलाड़ियों को बोलते समय जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। अकमल ने यहां तक कह दिया कि फरहान की ओर से भारतीय क्रिकेट फैंस से माफी मांगनी चाहिए।पूर्व खिलाड़ियों की इस प्रतिक्रिया के बाद बहस और तेज हो गई। कई लोगों का मानना है कि फरहान शायद अपने साथी खिलाड़ी का समर्थन करने के भाव में बहक गए, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह की तुलना हमेशा विवाद खड़ा करती है। अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए कुछ यादगार पारियां जरूर खेली हैं, लेकिन उनके आंकड़े और प्रभाव सचिन तेंदुलकर या वीरेंद्र सहवाग के आसपास भी नहीं ठहरते।फिलहाल साहिबजादा फरहान की ओर से इस बयान पर कोई सफाई सामने नहीं आई है। लेकिन यह साफ है कि एक वायरल वीडियो ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है और यह मामला लंबे समय तक चर्चा में रहने वाला है।
















