अक्षय कुमार और अरशद वारसी की ‘जॉली LLB 3’ की रिलीज डेट घोषित

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार आने वाली फिल्म जॉली एलएलबी 3 की शूटिंग जब से शुरू हुई थी तभी से ही फैंस को इसके रिलीज होने का इंतजार है। उनका ये इंतजार अब खत्म हो गया है। इसकी रिलीज डेट आ गई है। इस फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार काले कोट में वकील का रोल प्ले करते दिखाई देंगे। 

कब रिलीज होगी जॉली LLB 3?

जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी के फैंस के लिए खुशखबरी है! जॉली एलएलबी 3 अब 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बार फिल्म में दो जॉली आमने-सामने होंगे अक्षय कुमार और अरशद वारसी। यही फिल्म की खासियत होगी।

इसमें अक्षय कुमार निभाएंगे जॉली मिश्रा का किरदार (जॉली LLB 2 से) और अरशद वारसी बनेंगे जॉली त्यागी (जॉली LLB 1 से)। दोनों किरदारों की पहले ही तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अब इनका आमना-सामना देखने को मिलेगा एक ही फिल्म में।यानी कोर्टरूम ड्रामा भी होगा, कॉमेडी भी और तगड़ी टक्कर भी। इस फिल्म का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने पहले दोनों भागों को भी डायरेक्ट किया था। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहा है Viacom18 Studios। बताया जा रहा है कि ये अब तक की सबसे बड़ी जॉली LLB फिल्म होगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts