कोतवाली पुलिस ने कस्बा के एक घर में छापा मारकर करीब 140 किग्रा निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे और इन्हें बनाने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने 64 किलो गिल्ली बम, गिल्ली बम के 53 किग्रा खाली खोल, 01.670 किग्रा गंधक, 2 किलो सिल्वर बुरादा, 14.900 किलो पोटाश कोयला मिश्रण मसाला बरामद किया है।इस मामले में घर में रहने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ का कहना है कि मौके से आरोपी फरार हो गए। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। संवाद
