अलीगढ़: लेखपाल की एसडीएम से शिकायत

जटपुरा गांव निवासी एक व्यक्ति ने एसडीएम से लेखपाल की शिकायत की है। बताया कि उनकी पिता की मौत के पांचवैं दिन ही दूसरे पक्ष से सांठगांठ कर लेखपाल विवादित जमीन पर सड़क बनवाने पहुंच गए।गांव जटपुरा के सुनील कुमार के अनुसार उनके पिता बालकिशन गाटा संख्या 184 व 388 जमीन में हिस्सेदार थे।अन्य खातेदारों ने एक प्रापर्टी डीलर को जमीन बेच दी। प्रापर्टी डीलर ने आगे की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया। इस पर उनके पिता ने एसडीएम न्यायालय में पक्की मेड़बंदी का वाद दायर किया था। यह मामला विचाराधीन है। 13 अक्तूबर को उनके पिता का निधन हो गया।

बृहस्पतिवार को लेखपाल जेसीबी लेकर उनके खेत में पहुंच गए और आगे की जमीन पर नापजोख करने लगे। न्यायालय में वाद विचाराधीन होने की बात कहने के बावजूद जेसीबी से मिट्टी डलवाकर सड़क बनवाई। वहीं लेखपाल रंजीत बघेल का कहना है कि जिन गाटा संख्या की कुरेबंदी का वाद चल रहा है, उससे अतिरिक्त नाप की गई है। सड़क बनने की जानकारी नहीं है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts