अलीगढ़ ओजोन सिटी में की देर रात एक मकान में महिला समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर लाख रुपये के जेवरात की लूट की वारदात हुई. लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए.
घटना की सूचना पर पहुंची महुआखेड़ा थाने की पुलिस व फारेसिंक टीम ने जांच पड़ताल की. पुलिस ने दो अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. लूटपाट की घटना के बाद रहवासियों में दहशत व्याप्त है.
महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के ओजोन सिटी में फ्लैट नंबर ए 274 निवासी बाबूलाल कुशवाहा मुजफ्फनगर में बीज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. उनका बड़ा बेटा डॉ. विजय कुशवाहा बैंगलुरू में निजी कंपनी में कार्यरत है. वहीं ओजोन सिटी वाले फ्लैट में उनकी पत्नी सुनीता देवी (55), छोटा बेटा अजय व उसका परिवार रहता है. अजय आईसीआईसीआई बैंक अलीगढ़ शाखा में कार्यरत है. रक्षाबंधन पर अजय अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर बड़े भाई अजय के यहां बैंगलुरू गया था. घर पर उसकी मां सुनीता देवी के अलावा उसका साला ओम कुशवाहा और साली नेहा कुशवाहा मौजूद थे. बीते की देर रात लगभग दो बजे पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान के सहारे दो बदमाश बाबूलाल कुशवाहा के मकान में छत के रास्ते घुस आए. मकान के ऊपरी तल पर सो रहे ओम को रस्सी से बांधकर बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद भूतल में पहुंचकर चाकू की नोंक पर सुनीता देवी व नेहा का हाथ, पैर व मुंह बांधकर बंधक बना लिया. आलमारी खोलकर लगभग आठ लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. नेहा ने किसी तरह कूलर को खिसकाकर खिड़की के रास्ते निकलकर दोनों को बंधन मुक्त कर ओजोन सिटी के गार्ड विजयपाल को जानकारी दी. सुरक्षा गार्ड की सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर घटना की तफ्तीश की. थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि सुनीता देवी की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
पहले से रेकी कर हुई वारदात
लूटपाट की शिकार सुनीता देवी ने बताया कि मकान के अंदर घुस दोनों बदमाश को परिवार के बारे में पूरी जानकारी थी. बदमाशों ने चाकू की नोंक पर जान से मारने की धमकी देते हुए बताया कि बेटा बैंगलूरू गया है. घर पर उनके अलावा सिर्फ दो रिश्तेदार हैं. वहीं एक बदमाश का नाम अमित बुलाया जा रहा था. दो बदमाश अंदर घुसे थे, जबकि मकान के बाहर उनके अन्य साथियों के होने का अंदेशा है. सुनीता देवी ने बताया कि उनका बेटा अजय के परिवार के साथ बैंगलुरू रवाना होने के दो-चार दिन बाद बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. आशंका है कि बदमाशों ने पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया
है.
लूट की वारदात में चोरी का मुकदमा दर्ज
ओजोन सिटी में बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को पुलिस चोरी बताने में तूली है. पीड़िता सुनीता देवी की तहरीर के बावजूद पुलिस ने धारा 331 (4), 305, 127 (2) व 351 (2) के तहत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है. पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.
घटना के बाद से ही परिजनों में दहशत
बंधक बनाकर लूट की घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के सदस्यों में खलबली मच गई. आनन-फानन में मुजफ्फनगर बिजली विभाग में कार्यरत बाबूलाल कुशवाहा ओजोन सिटी पहुंचे. वहीं उनका बेटा भी परिवार सहित बैंगलुरू से रवाना हो गया है. घटना के बाद से परिजनों में दहशत व्याप्त है.