मुजफ्फरनगर में ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी पर्व

मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के तत्वावधान में झांसी रानी पार्क के समीप लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सांसद हरेंद्र मलिक, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, समाजवादी पार्टी के नेता राकेश शर्मा, टी एस मान, चन्नी बेदी सहित अनेक गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत विपिन सिंघल और संगठन के वरिष्ठ नेता कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा किया गया।

जिला अध्यक्ष विक्की चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी पर्व बड़े धूमधाम और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर ऑल इंडिया एंटी करप्शन सर्विस ट्रस्ट के प्रदेशाध्यक्ष विकास बालियान सहित संजय मिश्रा, संजय गोस्वामी, नदीम अंसारी, रविकांत, श्रेय मित्तल, सनी अहलूवालिया, प्रवीण कुमार, नितिन बालियान, मुकेश कश्मीरी, अनिल गर्ग, पंकज लूथरा, लोकेंद्र, संजय गुप्ता, राघव मित्तल, शुभम गुप्ता, विशाल गोयल, संजय चावला, संजीव बंसल, विकास ग्रोवर, अमरजीत सिराणा, प्रदीप उतरेजा, अंकुर मलिक, हरप्रीत सिंह सन्नी, सुनील राजदेव, राकेश गुलाटी, अश्वनी, अंकित, अजय सिंगला, राजकुमार कलर सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts