शाहपुर कस्बे की बसी रोड स्थित गौरव हॉस्पिटल में रविवार को ऑल इंडिया सैनी सभा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन को मजबूत करने, समाज के हित में कार्य करने और आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव श्री विनय सैनी ने कहा कि सैनी सभा समाज के उत्थान और अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर सक्रिय है। उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को हर स्तर पर मजबूत बनाएं और समाज के लोगों को इससे जोड़ें।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. तेजपाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा, “समाज की तरक्की उच्च शिक्षा से ही संभव है। प्रत्येक अभिभावक को चाहिए कि वह अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें।” इस दौरान उन्होंने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर डॉ. चंद्रपाल सिंह सैनी को सहारनपुर, डॉ. राजकुमार सैनी को शामली, त्रिलोक सैनी को गाजियाबाद, राजपाल सैनी को अमरोहा तथा अमित सैनी को मुजफ्फरनगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
प्रदेश महासचिव अवनीश सैनी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन की विस्तार रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि संगठन को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
राष्ट्रीय महासचिव विनय सैनी ने यह भी घोषणा की कि 23 व 24 अगस्त को सहारनपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सैनी सभा को सौंपी गई है।
बैठक को अशोक कुमार सैनी, डॉ. बलवीर सिंह सैनी, विनोद सैनी, श्यामवीर सिंह सैनी, और डॉ. शीशपाल सैनी ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर डॉ. सतीश सैनी, डॉ. गौरव सैनी, धन कुमार सैनी, मास्टर मांगेराम सैनी, घसीटू सैनी, डॉ. दिनेश सैनी, मास्टर विनोद सैनी सहित संगठन के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

















