गाजियाबाद। जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशों के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद के सभी शिक्षण संस्थान 3 सितंबर 2025 को बंद रहेंगे। इस आदेश के तहत परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सीबीएसई, आईसीएससी से संबद्ध निजी स्कूल और मदरसा बोर्ड से संचालित संस्थान भी शामिल हैं। आदेश के अनुसार कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के लिए यह अवकाश लागू होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और खराब मौसम में संभावित दुर्घटनाओं से बचाव के मद्देनजर लिया गया है। मौसम विभाग की ओर से जिले में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया। अवकाश के दौरान सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि न कराएं। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को घर पर सुरक्षित रखें और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने दें।

















