Search
Close this search box.

अल्मोड़ा : 200 मीटर खाई में गिरी बस, 36 मौतें

अल्मोड़ा पहाड़ की वादियां, पेड़ और नदी… इन्हीं नजारों को देखते हुए उत्तरखंड के अल्मोड़ा में बस से 42 यात्री जा रहे थे. लेकिन अभी सफर को 30 मिनट ही हुए थे कि अचानक ही बस में एक झटका लगा. ड्राइवर का वाहन से संतुलन बिगड़ा और बस 200 मीटर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल 3 यात्रियों को एयरलिफ्ट कराया गया.अल्मोड़ा में किनाथ जगह है. यहां से बस यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी. किनाथ से रामनगर की दूरी लगभग 54 किमी है. लेकिन पहाड़ी रास्ता होने की वजह से बस चालक यात्रा को लगभग दो घंटे में पूरी करते हैं. किनाथ से 42 यात्रियों को बैठाकर बस मार्चुला पहुंची. इसी बीच, अंदर बैठे बस यात्रियों को एक झटका लगा और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई.

राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी

हादसे की जानकारी राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी. स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी. बचाव दल मौके पर पहुंचा और घायलों का रेस्क्यू किया. हालांकि, अब भी बस खाई में ही पड़ी है. एक अधिकारी ने बताया कि बस को खाई से बाहर निकाला जाएगा.

Almora Accident (3)

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस ने खाई में कई गुलाटियां मारीं. हादसे के बाद बस पलट गई थी. बस के टायर ऊपर हो गए थे. बस छत के बल पर टिकी हुई थी. जहां ये हादसा हुआ, वहीं पास से एक छोटी नदी भी गुजरती है. अभी नदी में पानी घुटने भर ही था. राहगीर नदी से होते हुए घटनास्थल पर पहुंचे.

News (27)

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस यात्रियों से भरी थी. लेकिन हादसे के बाद उसमें से कुछ ही लोगों की आवाज आ रही थी. कुछ लोग कराह रहे थे. बचाव दल ने बस से यात्रियों को बाहर निकाला, जिनमें से 22 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, वहीं 14 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.गढ़वाल मोटर ओनर एसोसिएशन किनाथ-रामनगर रूट पर लोकल यात्रियों के लिए कुछ बसों को संचालित करता है, जिनमें से एक बस यह भी थी. इस बीच, सुबह आठ बजे बस हादसे की शिकार हो गई. यब बस 43 सीटर थी.

हादसे पर क्या बोले डीएम?

इस हादसे पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी नीलेश आनंद भरणे भी घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया.

Almora Accident (2)

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई है. इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है. उन्होंने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने मृतक के घरवालों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि देने के आदेश दिए हैं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts