Search
Close this search box.

अल्मोड़ा पुलिस के डायवर्जन प्लान ने छुड़ाए लोगों के पसीने

अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों की रवानगी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए लागू किया गया डायवर्जन प्लान पूरी तरह से प्लाप साबित हुआ। डायवर्जन प्लान से न तो पोलिंग पार्टियों को राहत मिली और न ही आम लोगों को।दिन भर पूरा नगर जाम से जकड़ा रहा। जीआईसी से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए माल रोड में आवाजाही बंद की हुई थी। हल्द्वानी, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित स्थानीय रूटों के लिए करबला से धारानौला, एनटीडी रूट डायवर्ट किया गया था। इससे धारानौला, करबला सहित बेस रोड पर दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं, माल रोड भी पूरी तरह पैक रहा। इससे आवाजाही करने वाले लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts