अलवर के गोविंदगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विभिन्न संगठनों द्वारा “एक थैला और एक थाली महाकुंभ अभियान” के अंतर्गत शिव शक्ति महिला मंडल ने महाकुंभ 2025 के लिए 66 थैले और 66 थालियों का योगदान दिया। मंडल की अध्यक्ष रेखा सोनी ने बताया कि 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इस अभियान का उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त और पर्यावरण अनुकूल महाकुंभ सुनिश्चित करना है।
अनुमान है कि महाकुंभ के दौरान 40,000 टन कचरा उत्पन्न हो सकता है, जिसमें प्लास्टिक और डिस्पोजेबल कचरे की बड़ी मात्रा शामिल होगी, जो पवित्र त्रिवेणी संगम को प्रदूषित कर सकता है। शासन-प्रशासन अपनी ओर से स्वच्छता और कचरा प्रबंधन की व्यवस्था कर रहा है, लेकिन कचरा कम करने के लिए आम जनता का योगदान भी आवश्यक है। इस पहल के तहत हर घर से एक थैला और एक थाली दान करने का आग्रह किया जा रहा है ताकि महाकुंभ को “हरित कुंभ” के रूप में आयोजित किया जा सके। शिव शक्ति महिला मंडल के इस योगदान को समाज ने सराहा और सभी से इस पवित्र कार्य में सहयोग की अपील की गई है।