अलवर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली शहर के नंगली सर्किल पर गृहमंत्री अमित शाह के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए शाह का पुतला जलाया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के गृहमंत्री के बयान की हर नागरिक निंदा कर रहा है और उन्होंने मांग की कि गृहमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो, वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और प्रधानमंत्री उन्हें मंत्री पद से हटाएं। सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे राजनीति का स्तर गिराकर देश की जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।
टीकाराम जूली ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक विचारधारा हैं जिन्होंने समाज के वंचित वर्गों के लिए काम किया। जूली ने गृहमंत्री की टिप्पणी को उनकी संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण बताया और कहा कि बाबा साहब का नाम लेना अब एक फैशन बन गया है, जो आगे भी जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, अजय अग्रवाल, अजीत यादव, सतीश भाटिया, और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।