अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेड़ा में गुर्जर समाज के लोगों ने एक महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया। इस मीटिंग में समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, मृत्यु भोज, और अन्य सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने पर चर्चा की गई। साथ ही, समाज को संगठित करने और बालक-बालिकाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का भी निर्णय लिया गया। समाज के लोगों ने एकजुट होकर समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया। इस आयोजन में बाबूलाल पोसवाल, अजीत सिंह, समय सिंह, रामस्वरूप, तेज सिंह, फूल सिंह सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे। मीटिंग मोंदीका कालूनाथ मंदिर में हुई, जिसमें तुलेडा, करीरीया, सोतका, बजेडा, चोरोंटी, चांदपुर टोडली जैसे कई गांवों के लोग शामिल हुए।