अलवर : अकार्यशील खुले बोरवेल को सुरक्षित करने के निर्देश

अलवर, 01 जनवरी। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने जिले में अकार्यशील खुले बोरवेल और ट्यूबवेल से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी तीन दिनों में सभी खुले बोरवेल और ट्यूबवेल को चिन्हित कर सुरक्षित तरीके से बंद करवाया जाए।डॉ. शुक्ला ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत और नगर स्तर पर सुरक्षा समितियों का गठन किया जाए।

ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी संयोजक होंगे, जबकि पटवारी और कृषि पर्यवेक्षक सदस्य होंगे। नगर स्तर पर राजस्व अधिकारी/सचिव संयोजक होंगे, और कनिष्ठ अभियंता व राजस्व निरीक्षक सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

सभी समितियों को अपने क्षेत्र में सुरक्षित रूप से बोरवेल और ट्यूबवेल बंद कराने की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही, बंद किए गए बोरवेल की जियो टैगिंग की फोटो और प्रमाण पत्र जिला स्तर पर बनी समिति को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।डॉ. शुक्ला ने ग्राम विकास अधिकारियों को जल स्त्रोतों पर सुरक्षा बोर्ड, फेंसिंग, और पुराने कुओं पर जाल लगाने के निर्देश दिए। आम नागरिकों से अपील की गई है कि अकार्यशील खुले बोरवेल या ट्यूबवेल की सूचना जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 0144-2338000 पर दी जा सकती है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts