अलवर रामगढ़ प्रयागराज, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित महाकुंभ के दौरान पर्यावरण की सुरक्षा के लिए राधिका महिला मंडल ने “हर घर से एक थाली, एक थैला” अभियान के तहत 101 थाली और 101 थैले का सहयोग किया। महिला मंडल की अध्यक्ष इंद्रा मित्तल ने बताया कि इस महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है, और इस अभियान का उद्देश्य कुंभ क्षेत्र को पर्यावरण अनुकूल बनाना है।
उन्होने कहा कि पॉलिथीन और डिस्पोजेबल सामग्रियों के इस्तेमाल को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया है, जिससे त्रिवेणी संगम क्षेत्र को प्रदूषण से बचाया जा सके। राधिका महिला मंडल के इस प्रयास से तीर्थ यात्रियों के पास भोजन और सामान रखने के लिए थाली और थैला उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कचरे में कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी।