बारलाबास मोहल्ले के वार्ड नंबर 11 में एक गंदे नाले में सांड गिर गया। इसकी सूचना वार्ड निवासी मुंशीलाल गुप्ता ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को दी। सूचना के आधार पर पालिका ने जूगनू तंबोली और उनकी टीम को मौके पर भेजा। तत्परता से कार्रवाई करते हुए सांड को सुरक्षित बाहर निकालकर स्वतंत्र किया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में सफाई अभियान के लिए टेंडर जारी किए गए थे, लेकिन नालों की सफाई पूरी तरह नहीं हुई, जिससे नाले कचरे और गंदगी से भरे हुए हैं। इस घटना ने सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।