अलावड़ा में अलवर सांसद खेल उत्सव का शुभारंभ हुआ, जिसका उद्घाटन अलावड़ा विधायक सुखवंत सिंह ने किया। यह खेल उत्सव अलवर सांसद भूपेंद्र यादव द्वारा पूरे अलवर सांसद क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। रामगढ़ ब्लॉक टूर्नामेंट का उद्घाटन कस्बा अलावड़ा में हुआ, जिसमें 26 दिसंबर से 5 जनवरी तक क्रिकेट और 12 जनवरी से 13 जनवरी तक एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
इस कार्यक्रम में विधायक सुखवंत सिंह के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे, जिनमें इंद्रजीत सिंह, खेल इंचार्ज गोविंद सैनी, रविकांत शर्मा (भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष गोविंदगढ़), रविंद्र शर्मा (भा.ज.पा. नेता), दिनेश यादव, शशिकांत शर्मा, देवेंद्र दत्ता (पूर्व सरपंच रामगढ़), परमजीत सिंह, अशोक चौधरी (पूर्व भा.ज.पा. मंडल अध्यक्ष), राजकुमार यादव (एडवोकेट), भवानी कालरा, विशम्बर जैन, रघुवीर जाटव, और हुकम जाटव शामिल थे।