अलवर सांसद और केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने खैरथल में कई कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने खैरथल जिले को यथावत रखने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।उन्होंने डॉ. सुमिता यादव के राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) में चयन और पैरा ओलंपिक पदक विजेता निहाल सिंह को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं।
भूपेंद्र यादव ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नए जिले के औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने संविधान रचयिता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जाटव समाज के समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की और कहा कि आरक्षण एवं संविधान में कोई बदलाव नहीं होगा।मंत्री ने “खेलेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया” के तहत जिले में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं और ई-लाइब्रेरी को बढ़ावा देने की योजनाओं की जानकारी दी।