अलवर: महिला की झोपड़ी में घुसकर ताबीज और नथ चुराई, विरोध करने पर गला दबाने की कोशिश

अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र स्थित मालवीय नगर की झुग्गी बस्ती में सुबह के समय एक चोर ने महिला को निशाना बनाया। पीड़िता माया देवी ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि अल सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच एक अज्ञात चोर उसकी झोपड़ी में घुस आया। उस समय वह सो रही थी। चोर ने उसकी नाक से नग और गले से सोने का ताबीज चुरा लिया। जब उसे चोरी का आभास हुआ और वह चिल्लाई, तो चोर ने उसका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। माया देवी ने किसी तरह खुद को बचाया, लेकिन इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके। साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है और आरोपित की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts