भरतपुर नेशनल हाइवे 21 पर स्थित कस्बा हलैना में स्थित श्याम बाबा मंदिर में नववर्ष के अवसर पर पण्डित पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा श्याम बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया गया। पण्डित शर्मा ने बताया कि श्याम प्रेमियों के सहयोग से बाबा का श्रृंगार बहुत ही आकर्षक और मनमोहक हुआ है। सुबह से ही सर्दी के बावजूद दूर-दराज से श्याम भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। भक्तों का उत्साह देखते हुए, कई भक्त तो पैदल ही श्याम बाबा के दरबार में पहुंचे।
श्याम प्रेमी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नववर्ष पर श्याम भक्तों की अपार भीड़ देखी गई, जो नैवाडा, सरसेना, धरसोनी, नदवई, अरौदा, भौसिंगा, ताजपुर, आमोली, भरतपुर, मथुरा, आगरा जैसे अन्य जिलों से बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। भक्तों की बढ़ती संख्या ने स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा दिया है और आवश्यक वस्तुएं मिलने से स्थानीय लोगों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।