अलवर स्थित सरिस्का बाघ अभ्यारण की सदर रेंज में इन दिनों वन्यजीव प्रेमियों और सैलानियों के लिए रोमांच अपने चरम पर है। सदर रेंज के काला कुआं वॉटर पॉइंट पर टाइगर एसटी-21 युवराज की शानदार साइटिंग से सफारी पर निकले टूरिस्ट बेहद उत्साहित नजर आए। टूरिस्टों को उस समय यादगार अनुभव मिला, जब टाइगर युवराज झाड़ियों से निकलकर वॉटर पॉइंट पर पहुंचा और इत्मीनान से पानी पीता दिखाई दिया। इस दौरान सफारी जिप्सियों में सवार पर्यटकों ने टाइगर के पानी पीते हुए दृश्य को अपने कैमरों में कैद किया और काफी देर तक उसका दीदार किया।
बताया गया कि जैसे ही सफारी जिप्सी काला कुआं क्षेत्र के वॉटर पॉइंट पर पहुंची, उसी समय टाइगर युवराज झाड़ियों से बाहर आया। शांत और आत्मविश्वास से भरे इस बाघ ने पानी पीना शुरू किया। पानी में उसकी परछाई साफ नजर आ रही थी, जिसने टूरिस्टों के रोमांच को और बढ़ा दिया। कुछ समय तक वॉटर पॉइंट पर रुकने के बाद टाइगर युवराज वापस झाड़ियों के भीतर चला गया। यह पूरा दृश्य टूरिस्टों के लिए किसी यादगार सफारी से कम नहीं था।इन दिनों सरिस्का की सदर रेंज में टाइगर, टाइग्रेस और उनके शावकों की लगातार साइटिंग हो रही है। इसी कारण देशी ही नहीं बल्कि विदेशी टूरिस्ट भी बड़ी संख्या में सरिस्का पहुंच रहे हैं। नववर्ष के अवसर पर भी सरिस्का में पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली थी। होटल पूरी तरह फुल रहे और सफारी कराने वाली जिप्सियों की भी भारी मांग रही।
वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि सरिस्का में बाघों की बढ़ती सक्रियता और लगातार हो रही साइटिंग से यह अभ्यारण अब देश के प्रमुख टाइगर डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से उभर रहा है। बफर क्षेत्र में भी टाइगर, टाइग्रेस और शावकों की मौजूदगी से टूरिज्म को नया बढ़ावा मिल रहा है। सरिस्का प्रशासन भी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर सतर्क नजर आ रहा है।कुल मिलाकर, टाइगर युवराज की यह साइटिंग सरिस्का घूमने आए टूरिस्टों के लिए एक खास और यादगार पल बन गई, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया कि सरिस्का बाघ अभ्यारण वन्यजीव प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है।
















